Hindi, asked by vitastasharma, 7 months ago

*किसी भी विचाराधीन पत्र के निपटान हेतु दी जाने वाली राय, मन्तव्य अथवा निर्देश कहलाता है:*

1️⃣ पृष्ठांकन
2️⃣ टिप्पणी
3️⃣ प्रतिलिपि​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

*किसी भी विचाराधीन पत्र के निपटान हेतु दी जाने वाली राय, मन्तव्य अथवा निर्देश कहलाता है:*

1️⃣ पृष्ठांकन

2️⃣ टिप्पणी (✓)

3️⃣ प्रतिलिपि

40 ❤️ = Inbox

Answered by franktheruler
0

किसी भी विचाराधीन पत्र के निपटान हेतु दी जाने वाली राय, मन्तव्य अथवा निर्देश टिप्पणी कहलाता है

विकल्प (2) सही विकल्प है

  • टिप्पणी का सामान्य भाषा में अर्थ है कि किसी पत्र के विषय में जानकारी देते हुए किसी सहायक द्वारा उस विषय के संदर्भ में कार्यालय के विधि के अनुसार अपना सुझाव या मन्तव्य देना।
  • टिप्पणी वरिष्ठ अधिकारी के पास भेजी जाती है तथा वह अधिकारी टिप्पणी में उपलब्ध तथ्यों तथा नियमों के आलोक में अपने आदेश अथवा मन्तव्य देता है।
  • अतः विकल्प(2) सही विकल्प है।
  • विकल्प (1) पृष्ठांकन सही विकल्प नहीं है
  • पृष्ठांकन का प्रयोग सम्प्रेषण के स्वतंत्र रूप तब किया जाता है जब कोई आवश्यक कागज अपने मूल रूप में भेजने वाले को लौटना होता है या उसकी जानकारी, सूचनार्थ या कार्यवाही अथवा आदेश के लिए अन्य विभाग अथवा कार्यालय के अधिकारी को भेजनी होती है।
  • विकल्प (3) प्रतिलिपि , गलत विकल्प है
  • किसी लिखी हुई बात , लेख या पत्र की नकल करना प्रतिलिपि कहलाता है।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/6158428

https://brainly.in/question/18532409

Similar questions