Biology, asked by Ruthwik8490, 1 year ago

किसी भी विषाणु की संरचना समझाइये।

Answers

Answered by lavi1315
0

Explanation:

I hope this image help you.

Attachments:
Answered by Anonymous
0

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

सभी विषाणु अकोशिकीय, कणिकीय संरचना के हैं। ये न्यूक्लीक अम्ल व प्रोटीन के बने होते हैं। न्यूक्लीक अम्ल में से DNA या RNA ही पाया जाता है। यह विषाणु का केन्द्रीय कोर होता है। न्यूक्लीक अम्ल के चारों ओर एक प्रोटीनयुक्त आवरण होता है, जो न्यूक्लीक अम्ल की रक्षा करता है तथा विषाणु की सममित के लिए उत्तरदायी है, इसे पेटिका या केसिड कहते हैं। केप्सिड की उपइकाइयों को पेटिकांशक या कैप्सोमियर्स। कहते हैं। प्रत्येक कैप्सोमियर अनेक प्रोटीन अणुओं का बना। होता है। कोर तथा कैप्सिड कैप्सोमियर को मिलाकर इसे न्यूक्लिओकेप्सिड कहते हैं।

कुछ विषाणुओं में प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल के अतिरिक्त एक बाहरी आवरण (शर्करा, वसा या वसा-प्रोटीनयुक्त) होता है, इन्हें लिपोविषाणु कहते हैं, जैसे-हरपीस विषाणु । जीवाणु विषाणु की पूँछ में विशेष प्रकार के प्रोटीन होते हैं जिसके माध्यम से वे जीवाणुओं की कोशिका में प्रवेश करते हैं।

follow me !

Attachments:
Similar questions