किसी भी वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद के मूल्यों में शामिल होती है
Answers
Explanation:
भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक है. वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का 53.66% योगदान है. दूसरे स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र का योगदान है जो कि जीडीपी में लगभग 31% योगदान देता है. तीसरे स्थान पर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली कृषि का नंबर आता है जो कि भारतीय जीडीपी का करीब 17% हिस्सा प्रदान करती है लेकिन भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 53% हिस्सा कृषि कार्यों में लगा हुआ है.
इस लेख में हम यह जानेंगे कि भारत की अर्थव्यवस्था में अन्य क्षेत्र क्या योगदान कर रहे हैं.
भारतीय अर्थव्यवस्था को तीन प्रमुख क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है;
1. कृषि और संबद्ध क्षेत्र (Agriculture & Allied Sector): इस क्षेत्र में वन और मत्स्य पालन भी शामिल है. यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र (primary sector) के रूप में भी जाना जाता है. भारतीय स्वतंत्रता के समय भारत के सकल घरेलू उत्पाद में इस क्षेत्र का सबसे बड़ा हिस्सा (लगभग 55%) था. लेकिन साल दर साल इसके योगदान में गिरावट आई है और वर्तमान में यह भारतीय जीडीपी में 17% योगदान देता है. यहाँ पर यह बात उल्लेखनीय है कि कृषि क्षेत्र भारत की लगभग 53% जनसंख्या को रोजगार प्रदान करता है.