Hindi, asked by asifiips, 1 year ago

किसी बस कंडक्टर की कर्तव्यनिष्ठा के सराहना करते हुए परिवहन विभाग के अध्यक्ष को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
38

Answer:

सेवा में,

अध्यक्ष

परिवहन निगम विभाग,

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेश,

ओल्ड बस स्टैंड,  

शिमला |

महोदय,

    सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम राहुल है | मैं खलिनी का रहने वाला निवासी हूँ|

इस पत्र के माध्यम से मैं बस नंबर 832 कंडक्टर कर्तव्यनिष्ठा के सराहना करना चाहता हूँ|   बस नंबर 832 का कंडक्टर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते है | सभी सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करते है | बुज़ुर्ग  और बच्चों , महिलाओं के साथ गलत न हो उसका हमेशा ध्यान रखते  है | हमेशा सब को टिकट देते है |मुझे इनका यह व्यवहार बहुत अच्छा लगता है | आपके सहयोग के लिए आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ |  

धन्यवाद |

भवदीय ,

राहुल

Answered by Hansika4871
8

राजेश शेथ,

रूप बिल्डिंग,

१२०, सेवा पथ,

कांदिवली पूर्व।

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय,

महाराष्ट्र परिवहन विभाग,

दादर पश्चिम।

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राजेश है और में कांदिवली में रहने वाला निवासी हूं।

में रोज कांदिवली से अंधेरी बस में प्रवास करता हूं, २९० नंबर वाली बस ,सुबह ६:३० की मेरी रोजवाली सवारी है। इस पत्र के माध्यम से में इसी बस के कंडक्टर की कर्तव्य निष्ठा का सराहना करना चाहता हूं। रामलाल जी बहोत प्यारे और निर्मल स्वभाव के आदमी है। वह उनकी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से पार पड़ते है। बच्चो, बुधो तथा महिलाओं के साथ वह अच्छी बात करते है और किसिके ऊपर चिल्लाते नहीं। मुझे रामलाल जी की यह बाते अच्छी लगती है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,

राजेश।

Similar questions