Science, asked by vijaybarthwalvijayba, 9 months ago

किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है​

Answers

Answered by Anonymous
26

\huge\underline\purple{Answer}

किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है :  

१. चालक की लंबाई (l) : चालक की लंबाई जितनी ज्यादा होती है उसका प्रतिरोध भी उतना ही ज्यादा होता है।

प्रतिरोधक चालक तार के लंबाई के अनुक्रमानुपाती होता है

R ∝ l

२. चालक की मोटाई (उसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल) (A) : चालक की मोटाई जितनी अधिक होंगी उसका प्रतिरोध भी उतना ही कम होगा

चालक का प्रतिरोध मोटाई (अनुप्रस्थ काट ) के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

R ∝ 1/A

३.चालक पदार्थ की प्रकृति : अलग अलग चालकों का प्रतिरोध अलग अलग होता है जो कि उनकी विशिष्ट प्रतिरोध (ρ)पर निर्भर करता है

R = ρ l/A

यहां ρ एक अनुपात स्थिरांक है। ρ को परिचालकता कहते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।❤

Answered by 003088
9

एक चालक का प्रतिरोध निम्न कारको पर निर्भर करता है-

उसकी लम्बाई

उसकी अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल

चालक पदार्थ को प्रकृति पर।

Hope it helps you

PLEASE MARK IT AS BRAINLIST AND FOLLOW ME GUYS

Similar questions