किसी चालक के विभव को किस मात्रक से नापा जाता है
Answers
Answered by
3
हमें बताना है कि चालक के विद्युत विभव को किस मात्रक से मापा जाता है ?
हल : विभव के मात्रक को जानने से पहले हम यह जान लें कि आखिर विद्युत विभव है क्या ?
विद्युत विभव , किसी एकांक धनावेश को अनन्त से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में जितना कार्य करना पड़ता है, उसे उस बिंदु का विद्युत विभव कहा जाता है ।
यहां ध्यान देने की बात ये है कि विद्युत विभव किसी चालक का नही बल्कि किसी बिंदु का विद्युत क्षेत्र में प्रति एकांक धनावेश कार्य है ।
अब, विभव का मात्रक = कार्य का मात्रक/आवेश का मात्रक = जुल/कूलम्ब = वोल्ट
अतः, विद्युत विभव का मात्रक वोल्ट है
अतः विभव को वोल्ट मात्रक का उपयोग कर मापा जाता है, इसके लिए हम वोल्टमीटर का उपयोग करते हैं ।
Similar questions