Math, asked by janetvarghese9483, 1 year ago

किस चतुर्थाश में या किस अक्ष पर बिन्दु (-2,4), (3,-1), (-1, 0), (1,2) और (-3, -5) स्थित हैं? कार्तीय तल पर इनका स्थान निर्धारण करके अपने उत्तर सत्यापित कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
17

हल :

(i) बिन्दु  (-2 ,4) द्वितीय चतुर्थांश में स्थित है।

(ii) बिन्दु  (3 ,-1) चतुर्थ चतुर्थांश में स्थित है।

(ii) बिन्दु  (-1 ,0) ऋणात्मक x - अक्ष पर  स्थित है।

(iv) बिन्दु  (-1 ,2) प्रथम चतुर्थांश में स्थित है।

(v) बिन्दु  (-3 ,-5) तृतीय चतुर्थांश में स्थित है।

कार्तीय तल पर इनका स्थान निर्धारण नीचे चित्र में क्या गया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।  

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दीजिए: (i) कार्तीय तल में किसी बिन्दु की स्थिति निर्धारित करने वाली क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर रेखाओं के क्या नाम हैं?(ii) इन दो रेखाओं से बने तल के प्रत्येक भाग के नाम बताइए।(ii) उस बिन्दु का नाम बताइए जहाँ ये दो रेखाएँ प्रतिच्छेदित होती हैं।

https://brainly.in/question/10167819

 

अक्षों पर दूरी का उपयुक्त एकक लेकर नीचे सारणी में दिए गए बिन्दुओं को तल पर आलेखित कीजिए: \begin{tabular}{ c c c c c c} x& -2& -1& 0& 1 & 3\\ y& 8& 7& -1.25& 3& -1\\ \end{tabular}

https://brainly.in/question/10168058

Attachments:
Similar questions