Hindi, asked by ajaychd1981, 9 months ago


किसी चट्टान का खुरदरा और नुकीला टुकड़ा चिकना और चमकदार कैसे बन जाता है?

Answers

Answered by ᴅʏɴᴀᴍɪᴄᴀᴠɪ
16

Answer:

गोल चमकीला रोड़ा किसी पहाड़ या चट्टान के टुकड़े- टुकड़े होने पर खुरदरा और नुकीला टुकड़ा था। यह पहाड़ के नीचे जमीन पर पड़ा था जिसे छोटी नदी बहाकर छोटी घाटी तक ले गई वहां से पहाड़ी नाला ढकेलकर छोटे दरिया तक पहुंच गया। छोटे दरिया से बड़े दरिया में पहुंच गया। इसी तरह दरिया के पैंदे में लुढ़कते रहने से किनारे घिस गए और वह चिकना और चमकदार हो गया।

thank you✌✌

Similar questions