Hindi, asked by kausydv8115, 1 year ago

किसी छात्र को सम्मानित करने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्य को अनुरोध पत्र लिखिऐ।

Answers

Answered by bhatiamona
2

किसी छात्र को सम्मानित करने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्य को अनुरोध पत्र लिखिऐ।

सेवा में ,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला ,  

दिनांक-3-09-2021 ,  

विषय - प्रधानाचार्य जी को 'वीरता पुरस्कार' से सम्मानित के लिए सिफारिश करते पत्र|

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह बताना चाहता हूँ , पिछले हफ़्ते आप स्कूल में नहीं थे | हमारी स्कूल की कैंटीन में किसी वजह से आग लग है और सब अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे | कैंटीन में पाँचवीं कक्षा का बच्चा अंदर रह  गया | हमारी कक्षा के विपिन ने बड़ी वीरता और साहस से उसकी जान बचाई और उसे बहार निकला | यह हमारे स्कूल के लिए बड़ी वीरता और ख़ुशी की बात है | आपसे से मेरा निवेदन है की आप विपिन को 'वीरता पुरस्कार' से सम्मानित करें | विपिन बहुत बहादुर लड़का उसने अपनी जान की प्रवाह किए बना उसकी जान बचाई |  

आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद ,  

आपका आज्ञाकारी शिष्य ,

रोहित दसवीं (बी) |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7244675

Vidyalaya Mein Huye Paryavaran Samaroh ka varnan karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye

Similar questions