Hindi, asked by dilip710, 9 months ago

किस डाक की संख्या लगातार बढ़ रही है​

Answers

Answered by nagajonnalagad46
1

Answer:

एक समय था जब लोग खत या चिट्ठी के माध्यम से अपने शब्दों को ही नहीं बल्कि भावनाओं को भी पिरोया करते थे। इन खतों के माध्यम से वे दुःख-सुख की कहानियों के साथ, ढेर सारा प्यार भी आपस में बांटते थे।

भारत में डाकिया (Postman) की छवि आज भी काफी अच्छी है। एक डाकिया वो व्यक्ति होता है जो विशेषकर गाँवों में हर परिवार से सीधे जुड़ा हुआ होता है। समाज में अपनी ईमानदार छवि रखने वाले डाकिये की भूमिका कई फिल्मों में भी हमें देखने को मिलती है। वर्तमान में हम भले ही कुरियर पर शक कर सकते हैं, पर सरकारी पोस्टमैन का भरोसा और सम्मान आज भी वैसा ही है।

गौरतलब है कि बदलते वक्त के साथ बदलती तकनीक की वजह से लोग चिट्ठी से होते हुए कम्प्यूटर और स्मार्ट फोन से ईमेल और वीडियो कॉलिंग तक आ पहुँचे। हालाँकि आज भी डाकघरों की अहमियत कम नहीं हुई है। वर्तमान में भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है। संचार क्रांति ने चिट्ठियों पर बेशक असर डाला पर भारत सरकार ने बहुत तेजी से डाक व्यवस्था का विस्तार एवं आधुनिकीकरण किया। इसके जरिए सरकारी योजनाओं को भी घर-घर पहुँचाया गया। वर्तमान में सड़कों पर जीपीएस (GPS) से लैस डाक गाडि़याँ हैं, साथ ही मोबाइल ऐप भी शुरू किये गए हैं। दुनियाभर में जहाँ डाक सेवाएँ सिमट रही हैं वहीं भारतीय डाक न केवल तकनीक के साथ कदमताल कर रहा है बल्कि अपना विस्तार भी कर रहा है।

Explanation:

Similar questions