Hindi, asked by Shubhjot8084, 9 months ago

• किसी डॉक्टर से या अपने बड़ों से पता करो कि खाने की किन चीजों में लोहा होता है?

Answers

Answered by shishir303
0

किसी डॉक्टर से या अपने बड़ों से पता करो कि खाने की किन चीजों में लोहा होता है?

▬ अपने माता-पिता और अन्य बड़े जनों से पता किया तो उन्होंने बताया कि खाने की अनेक चीजों में लोहा होता है। जैसे कि हरी सब्जियां, अनेक तरह के साग विशेषकर  पालक का साग, अनेक तरह के अंकुरित अनाज जैसे कि मूंग की दाल, अंकुरित काले चने आदि।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“मच्छरों की दावत”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

• क्या तुम किसी को जानते हो जिसे कभी मलेरिया हुआ हो? कैसे पता लग पाया था कि उन्हें मलेरिया है? • उन्हें मलेरिया होने पर क्या-क्या तकलीफ़ हुई?  

• मच्छरों के काटने से और कौन-कौन-सी बीमारियाँ होती हैं?  

• कौन-से मौसम में मलेरिया ज्यादा फैलता है? क्यों?  

• मच्छरों से बचने के लिए तुम्हारे घर में क्या-क्या उपाय किए जाते हैं? अपने साथियों से भी पता करो कि वे बचाव के लिए क्या करते हैं।  

• यहाँ पर खून की जाँच की रिपोर्ट डी गई है| इसमें किन शब्दों से पता चल रहा है की मरीज़ को मलेरिया है?  

https://brainly.in/question/16029478  

• आरती की रिपोर्ट के हिसाब से हीमोग्लोबिन कम-से-कम कितना होना चाहिए था?

• आरती का हीमोग्लोबिन कितने दिनों में कितना बढ़ पाया?

• अखबार की रिपोर्ट में अनीमिया से होने वाली परेशानी के बारे में क्या लिखा है?

• क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में किसी को खून टेस्ट की ज़रूरत पड़ी है? कब और क्यों?

• खून टेस्ट से क्या पता चला था?

• क्या तुम्हारे स्कूल में कभी हैल्थ (स्वास्थ्य) जाँच हुई है? डॉक्टर ने तुम्हें क्या बताया?

https://brainly.in/question/16029476

Similar questions