किस डायर का वध कर उसने,
रच दिया एक इतिहास नया ?
Answers
डायर का वध
Explanation:
भारतीय इतिहास में जलियावालां बाग़ काण्ड सबसे अधिक हृदयविदारक घटना मानी जाती है | इसके जिम्मेदार रहे जनरल माइकल ओ डाइर को क्रांतिकारी उधमसिंह ने लंदन के रॉयल सेंट्रल एशियन सोसाइटी की बैठक में जाकर दिनांक 13 मार्च 1940 को गोलियों से भूनकर मार दिया और इस तरह अपना बदला पूरा किया |
उधम सिंह
Explanation:
सर माइकल फ्रांसिस ओ डायर, एक आयरिश भारतीय सिविल सेवा अधिकारी थे
वे सन में 1913 और 1919 के बीच पंजाब के उपराज्यपाल बने।
जनरल ओ डायर के कार्यकाल के दौरान ही पंजाब में जालियाँवालाबाग नरसंहार हुआ।
बाद में उन्होंने 15 अप्रैल को पंजाब में मार्शल लॉ का संचालन किया और 30 मार्च 1919 को वापस आ गए।
उधम सिंह, जो एक भारतीय क्रांतिकारी थे, ने इस जालियाँवालाबाग नरसंहार के लिए जवाबी कार्रवाई में जनरल डायर की हत्या कर दी।
और अधिक जानें:
जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ?
https://brainly.in/question/13955994