Hindi, asked by tribhuwan6065, 6 months ago

किस danawal ki ज्वालाएं है दिखी Kavya saundarya spast kigye​

Answers

Answered by sjyoti1627
1

Answer:

दावानल की ज्वालाएँ' से आशय है बहुत भारी दुःख। यह जेल में कैदियों को दी जा रही अमानवीय यातनाओं के लिए कहा गया है। कोयल की कूक को दर्द भरी चीख मानकर प्रश्नात्मक शैली से कवि कोयल के कष्ट का अनुमान लगा रहा है। कोयल का मानवीकरण तथा प्रश्नात्मक शैली बहुत प्रभावी बन पड़ा है।

'दावानल की ज्वालाएँ' में विम्बात्मक शैली के साथ अनुप्रास अलंकार का प्रयोग किया गया है।

Answered by ayushisagar1000
0

Answer:

उत्तर

यहाँ कवि कोयल की वेदना पूर्णं आवाज़ पर अपनी आशंका व्यक्त कर रहा है।अपनी प्रश्नात्मक शैली से कवि कोयल के कष्ट का अनुमान लगा रहा है। कवि ने विमबात्मक शैली का प्रयोग किया है , भाषा मे सरलता तथा सहजता है।

Similar questions