किसी एक महान वैज्ञानिक को आमंत्रित करने हेतु आमंत्रण पत्र तैयार कीजिए?
Answers
Answer:
Explanation:
मध्य प्रदेश विकल्प संगम में (जिसमें विकास की मुख्य धारा से हटकर अन्य विकल्पों पर कार्यरत या कार्य करने के लिये उत्सुक संस्थान एवं लोग शामिल हो रहे हैं) आपको आमंत्रित करते हुए प्रसन्नता हो रही है। म.प्र. विकल्प संगम 18 से 19 सितंबर 2017 को डेवलपमेंट अल्टरनेटिव ओरछा झांसी में आयोजित होने जा रहा है। यह संगम विशेष रूप से बुन्देलखण्ड जो कि सूखा, गरीबी, जैसी समस्याओं से ग्रसित क्षेत्र के रूप में जाना जाने लगा है, पर केन्द्रित होगा। यह संगम ‘विकल्प संगम’ की सतत और व्यापक प्रक्रिया का हिस्सा है जोकि पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर आयोजित किया जाता रहा है।
विकल्प संगम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों जैसे प्रकृति और प्राकृतिक संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शिल्पकला, मीडिया, न्याय, आजीविका, बाजार/व्यापार, कला एवं संस्कृति, प्रशासन आदि के व्यावहारिक विकल्पों पर चर्चा करना है साथ ही क्षेत्रीय संगम में निकले विषय बिन्दुओं को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विकल्प संगम में ले जाना है। आशा है कि संगम एक मंच उपलब्ध कराएगा जिसमें रचनात्मक रूप में एक दूसरे के विचारों, अनुभवों, ज्ञान का आदान प्रदान होगा और आशाओं, उम्मीदों का परिवेश महसूस होगा एवं मजबूत राजनीतिक बल मिलेगा। इसी संदर्भ में 4-5 क्षेत्रीय संगम (आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, लद्धाख, केरल आदि) एवं दो विषय आधारित संगम (भोजन संगम, युवा संगम) आयाेजित किए गए थे।
सफल और सार्थक संगम प्रक्रिया के लिये आवश्यक है कि कार्यक्रम का ढाँचा सबकी सहभागिता से बनाया जाए। आपके समान लक्ष्य एवं अनुभव के चलते संगम में आपकी सहभागिता उपयोगी होगी। संगम का हिस्सा बनने के लिये गम्भीरता के साथ आपसे निवेदन किया जाता है। आशा है आपके संस्थान से एक या दो सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे। आपसे यह भी उम्मीद रखते हैं कि ऐसे लोगों को भी आमंत्रित करें जिनकी कहानी, अनुभव लोगों के बीच साझा किये जा सके।
आर्थिक असमर्थता के कारण संस्थान के कार्यकर्ताओं का यात्रा, ठहरने का व्यय भुगतान नहीं किया जा सकेगा परंतु समाज के प्रतिनिधियों के लिये होने वाले व्यय का भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर आपका स्वागत करते हुए हमें प्रसन्नता होगी। कार्यक्रम डेवलपमेंट अल्टरनेटिव ओरछा (झांसी के पास) में आयोजित किया जाएगा। झांसी रेलवे स्टेशन निकटतम होगा। शीघ्र ही कार्यक्रम का संदर्भ पत्र एवं अन्य विवरण आपको भेजा जाएगा। आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम के लिये निर्धारित समय के अनुसार नियोजन कर हमें आपके संस्थान की ओर से प्रतिभागियों की सूचना प्रदान करें।
अपनी प्रतिभागिता 30 अगस्त 2019 तक सूचित करें मधुर, email - ankit patel.......
आवागमन और नियोजन संबंधित जानकारी के लिये संपर्क करें तरंग, email- tsingh.......