) किसी एक पूरे दिन के अपने अनुभव का विवरण।
Answers
Answered by
16
आज में अपने जीवन का अनुभव साँझा कर रहा हु । मुझे याद है वो रक्षा बंधन जब मेरी बहन ने मेरी हाथ पर राखी बांधते कहा था भैया मुझे गिफ्ट नहीं चाहिए बस सारी ज़िन्दगी आपका साथ और प्यार चाहिए । मानो ख़ुशी की सीमा न थी । उससे कुछ करवाना हो या उसके लिए कुछ करना हो मानो सब में ख़ुशी मिलती थी ।
Answered by
11
Answer:
पुरस्कार प्राप्त होने के बाद जो ख़ुशी हुई।
लखनऊ
23 अक्तूबर, 20XX, बुधवार
रात्रि 9 : 30 बजे
आज का दिन बहुत अच्छा बीता। विद्यालय की प्रार्थना सभा में समस्त विद्यार्थियों के सामने मुझे अंतर्विद्यालयी काव्य-पाठ प्रतियोगिता में जीता गया पुरस्कार दिया गया। घर आने पर मैंने माँ-पिता जी को पुरस्कार दिखाया, तब वे फूले नहीं समाए। दादी माँ ने मुझे आशीर्वाद दिया। अब मैं खाना खाने के बाद सोने जा रहा हूँ।
Similar questions