किसी एक प्रसिद्ध क्रिकेटर के जीवन की एक लघु कथा 100 से 120 शब्दों के में लिखिए plzz help
Answers
Answer:
Hardik Pandya Biography in Hindi आज हम क्रिकेट के ऐसे खिलाडी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कि इस समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हम बात कर रहे हैं हार्दिक पंड्या की. हार्दिक पंड्या ने बहुत जल्द ही इस खेल में बड़ा नाम कमा लिया हैं. हार्दिक पंड्या एक हरफनमौला क्रिकेट खिलाडी हैं. जो अपने कमाल की बेटिंग और गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. आज हम आपको हार्दिक पंड्या के बारें में जन्म से लेकर अब तक के करियर में सब कुछ विस्तार में बताएँगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
हार्दिक पंड्या का जन्म और आयु ( Hardik Pandya Born, Family and Age )
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के चोर्यासी (सूरत) में हुआ था. 2018 तक उनकी आयु 24 वर्ष है. उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या और माता का नाम नलिनी पंड्या हैं. हार्दिक पंड्या के पिता सूरत में एक छोटे कार वित्त व्यवसाय चलाते थे जो कि उन्होंने बंद कर दिया. बाद में वह परिवार को लेकर वड़ोदरा आ गए. उनके परिवार में उनके अलावा उनके बड़े भाई कुनाल पंड्या शामिल हैं जो उन्ही की तरह एक क्रिकेटर हैं.
हार्दिक पंड्या की एजुकेशन ( Hardik Pandya Education Qualification )
हार्दिक और कुणाल जब बहुत छोटे थे तबही उनके पिता बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए गाँव छोड़कर वड़ोदरा आ बसे थे. यहाँ पर उन्होंने अपने दोनों बच्चो को एम.के. विद्यालय में एडमिशन दिलवाया. पढाई के साथ-साथ ही कुणाल-हार्दिक ने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. हार्दिक के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर थी इसीलिए पांड्या परिवार गोरवा में किराए के मकान में रहते थे. क्रिकेट में ज्यादा रूचि होने के कारण हार्दिक ने केवल नौवी तक पढाई की.
हार्दिक पंड्या का प्रारम्भिक करियर ( Hardik Pandya Initial Career )
हार्दिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके क्रिकेट में कुछ साल काफी कठिन गुजरे थे. वह क्लब तक उनके दोस्तों की गाड़ियों पर जाया करते थे. लेकिन यदिन बड़ी जल्दी निकल गए और हार्दिक पंड्या ने क्लब क्रिकेट के दौरान अपनी टीम की अपने दम पर जीत दिलवाई. इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में हार्दिक ने बताया था कि इसी दौरान उन्हें उनके एटीट्यूड के कारण स्टेट ऐज ग्रुप टीम से बाहर कर दिया गया था