किसी एक समर्थक ऋणाधार का उदहारण दीजिए class 10 economic chapter 3
Answers
Answer:
अधिकतर मामलों में कर्ज लेने के लिये किसी चल या अचल सम्पत्ति को बैंक के पास गिरवी रखना होता है। इसे कोलैटरल कहते हैं। कोलैटरल के कुछ उदाहरण हैं; जमीन, घर, गाड़ी, मवेशी, बैंक में जमा राहि, बीमा पॉलिसी, सोना, आदि। यदि कोई व्यक्ति कर्ज का भुगतान समय पर नहीं कर पाता है तो कर्ज देने वाले संस्थान को यह अधिकार होता है कि वह कोलैटरल को बेचकर कर्ज की राशि वसूल ले।
समर्थक ऋणाधार के उदाहरण निम्नप्रकार हैं....
जैसे....
भूमि, खेत, मकान, दुकान या अन्य कोई अचल संपत्ति, वाहन, बैंक में जमा फिक्स धन के रूप की कोई पूंजी (जैसे एफडी) आदि।
समर्थक ऋणाधार अर्थात जमानत से तात्पर्य एक ऐसी संपत्ति से है, जिसका स्वामी कर्जदार होता है और वह अपनी इस संपत्ति को उधारदाता के पास गारंटी के रूप में रख देता है। यदि वह कर्जदार व्यक्ति अपने उधारदाता से लिया गया ऋण उधारदाता को समय पर चुकता नहीं कर पाता तो उधार दाता अपने दिये गये ऋण की वसूली के लिए उस संपत्ति यानि समर्थक ऋणाधार को बेचने का अधिकारी बन जाता है और वह उस संपत्ति को बेच कर या अपने कब्जे में लेकर अपने ऋण की वसूली कर सकता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡