Economy, asked by Dghjkyyh, 8 months ago

किसी एक समर्थक ऋणधर का उदाहरण दीजिए ?

Answers

Answered by chitranjangupta8238
4

Answer:

मेरे पड़ोस में एक अंकल रहते हैं, वो किसी कंपनी में नौकरी करते थे। तनख्वाह से उनका गुजारा नही होता था। उनके मकान में नीचे एक दुकान खाली पड़ी थी। उन्होंने अपने मकान के आधार पर बैंक से ऋण लिया और उस पैसे से अपने मकान की दुकान में एक किराने की दुकान खोली। उनकी दुकान चल निकली। जिससे उन्हें अच्छी सी आमदनी होने लगी और उन्होंने बैंक का ऋण भी धीरे-धीरे चुका दिया। आज वो सुखी है, उनका व्यापार अच्छा चल रहा है। इस तरह ऋण ने उनके जीवन में सकारत्मक भूमिका निभाई।

हमारे दूर के रिश्ते में एक रिश्तेदार है जो कहीं पर किसी कंपनी में ड्राइवरी की नौकरी करते थे, लेकिन उससे उनका गुजारा नहीं हो पाता। उन्होंने अपने मकान के आधार पर बैंक से ले लिया और एक स्वयं का टेंपो खरीदा। वो टैम्पो लोकल एरिया में खुद ही चलाते हैं, अब उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। उन्होंने बैंक से टेंपो काे लिया ऋण भी चुका दिया। अब वो दूसरा टैम्पो खरीदने की तैयारी में हैं। इस तरह ऋण ने उनके जीवन में भी सकारात्म भूमिका

Explanation:

Answered by ravinder12531253
0

Explanation:

बहुराष्ट्रीय कंपनियों का भारत के बाजार में ना किसके लिए हानिकारक है

Similar questions