Hindi, asked by aniyotechi111, 9 months ago

किसी एक विषथ पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए मोबाइल कान्ति

Answers

Answered by patranandu2005
1

Explanation:

हमारी नदियाँ सूख रही हैं

भारत की नदियां जबर्दस्त बदलाव से गुजर रही हैं। आबादी और विकास के दबाव के कारण हमारी बारहमासी नदियां मौसमी बन रही हैं। कई छोटी नदियां पहले ही गायब हो चुकी हैं। बाढ़ और सूखे की स्थिति बार-बार पैदा हो रही है क्योंकि नदियां मानसून के दौरान बेकाबू हो जाती हैं और बारिश का मौसम खत्म होने के बाद गायब हो जाती हैं।

नदी अभियान हमारी नदियों में फिर से जान फूंकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान है। सद्गुरु द्वारा सोचा और शुरू किया गया यह अभियान देश भर में समाज के हर वर्ग तक पहुंच गया है। मगर यह अभियान कामयाब तभी हो सकता है, अगर युवा वर्ग आगे बढ़कर इसकी अगुआई करे। स्कूली बच्चों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और हमारी नदियों में नई जान लाने के बारे में जागरूकता फैलाने में सहयोग के मकसद से नदी अभियान और कोकुयो कैमलिन एक साथ आए हैं। अपने लेखन की धार को पैना कीजिए और रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए कमर कस लीजिए।

Similar questions