किसी एक विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
(क) समाचार पत्र (ख) अनुशासन का महत्व (ग) महँगाई
Answers
उत्तर= anushasan Hamare Jeevan mein bahut mahatvpurn hai Kyunki ISI se Hamara Roj Mare ki jingidi chalti hai. har waqt hame anusashan ka palan karna chayai
hame baro ka agya ka palan karna chahiye or uska samman karna chayaehane yahi anushasn
Explanation= please mark me as Brainlist
Answer:
समाचार-पत्र जनसाधारण को दैनिक समाचारों से अवगत कराता है । छपाई कला के आविष्कार के बाद समाचार-पत्रों का प्रकाशन आरंभ हुआ । लोगों को देश-विदेश के समाचार ज्ञात होने लगे । लोगों में चेतना और जागरूकता फैली । समाचार-पत्रों का महत्त्व दिनों-दिन बढ़ता गया । भारत में ‘ बंगाल गजट ‘ नाम से पहला समाचार-पत्र छपा । धीरे – धीरे समाचार-पत्रों की संख्या में वृद्धि हुई । आज भारत में सैकड़ों समाचार-पत्र छपते हैं । इनमें आम महत्त्व की सभी सूचनाएं छपी होती हैं । राजनीति, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, खेल-कूद, कृषि, रोजगार, मनोरंजन आदि से जुड़ी सूचनाएँ इनमें प्रमुखता से होती हैं । इनमें विज्ञापनों की भी भरमार होती है । इनमें छपे लेखों से ज्ञानवर्धन होता है । लोग इनमें खबरों को विस्तार से पढ़ते हैं । समाचार-पत्र सस्ते होते हैं इसलिए ये सब लोगों की पहुँच में होते हैं । रेडियो और टेलीविजन के प्रसार के बावजूद लोग समाचार-पत्रों को उतनी ही रुचि के साथ पढ़ते हैं ।
hope it helps you :)☺☺☺☺