Hindi, asked by dipikabaskeychunku, 9 months ago

किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए – (4)

वर्षा ऋतु OR मेरा प्रिय खेल

Answers

Answered by shubhekcha
1

Answer:

आजकल लोगों मनोरंजन के लिए खेलकूद करते हैं. खेलों से शरीर की हड्डियाँ व मासपेशियों मजबूत होती है. और रक्त को प्रत्येक कोशिकाओं में पहुंचाता हैं. खेलने से फेफड़े मजबूत होते हैं. 

वैसे तो मैं सभी खेल पसंद करता हूँ और उन्हें खेलता हूँ. परन्तु मेरा प्रिय खेल क्रिकेट हैं. क्रिकेट हम अपनी रूचि पूर्वक खेल सकते है जैसे टी ट्वेंटी, एकदिवसीय या टेस्ट मैच का आनन्द ले सकते हैं.

क्रिकेट प्रिय होने का मूल कारण भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन अच्छे खिलाड़ियों को खेलते देख हमारी रूचि इस खेल पर टिकी रहती हैं. 

कई खिलाड़ी है जिनकी बल्लेबाजी व गेंदबाजी देखकर हमारी भी रूचि क्रिकेट खेलने की हो चलती हैं. भारतीय टीम के सितारे विराट कोहली, महेंद्रसिंह धोनी तथा जसप्रीत बुमराह को अपने प्रदर्शन देखकर प्रेरणा मिलती है क्यूँ न हम भी एक दिन सफल क्रिकेटर बन सके.

इसी कारण मेरा प्रिय खेल क्रिकेट हैं. मैं अपने खाली समय में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता हूँ, मुझे इस खेल के सभी नियमों के अनुसार खेलना आता हैं. और मैं इस खेल का अच्छा खिलाड़ी भी हूँ.

यह खेल भावनाओं के मुताबिक़ खेला जाता हैं. यदि क्रिकेट को खेल भावना से खेला जाए तो यह मुझे ही नहीं सभी को रोमांचित करता हैं.

Similar questions