Hindi, asked by kavyashreepatra14, 4 months ago

किसी एक विषय पर
अनुच्छेद लिखिए ।
(ख) कम्पूटर
(क) पुस्तकालय​


pranathipanni: hallo kavya

Answers

Answered by shankar6952
0

answer 1

पुस्तकालय का अर्थ:- पुस्तकालय वह स्थान है जहाँ विभिन्न प्रकार के ज्ञान, सूचनाओं, स्रोतों आदि का जमावड़ा(संग्रह) रहता है। पुस्तकालय शब्द अंग्रेजी के लाइब्रेरी [library] शब्द का हिंदी रूपांतर है। लाइबेरी शब्द की उत्पत्ति लेतिन शब्द ‘ लाइवर ‘ से हुई है, जिसका अर्थ है पुस्तक। पुस्तकालय का इतिहास लेखन प्रणाली पुस्तकों और दस्तावेज के स्वरूप को संरक्षित रखने की पद्धतियों और प्रणालियों से जुड़ा है। पुस्तकालय यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- पुस्तक + आलय। पुस्तकालय उस स्थान को कहते हैं जहाँ पर अध्ययन सामग्री (पुस्तकें, पत्रपत्रिकाएँ, मानचित्र, हस्तलिखित ग्रंथ, एव अन्य पठनीय सामग्री) संगृहीत रहती है और इस सामग्री की सुरक्षा की जाती है। पुस्तकों से भरी अलमारी अथवा पुस्तक विक्रेता के पास पुस्तकों का संग्रह पुस्तकालय नहीं कहलाता क्योंकि वहाँ पर पुस्तकें व्यावसायिक दृष्टि से रखी जाती हैं।

2.:-कंप्यूटर सूचना क्रांति का अग्रदूत बन गया है । विद्‌यालयों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य-सी होती जा रही है । व्यापार और उद्‌योग में इसके उपयोग के बिना अब काम नहीं चल सकता । कंप्यूटर आज की एक आवश्यक वस्तु बन गई है ।

Similar questions