किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए | (८० से १०० शब्दों में) (कोई एक) एक दिन नदी / समुद्र किनारे किनारे का वातावरण सूर्योदय / सूर्यास्त के समय की सुन्दरता अनेक प्रकार की गतिविधिया
Answers
Answered by
0
Explanation:
खुली हवा में बैठकर डूबते सूरज का नज़ारा बहुत ही मनमोहक होता है और ऐसे नज़ारे लेने का समय आजकल सबके पास नहीं होता। डूबते सूरज को देखने का मज़ा दोगुना तब हो जाता है जब आप समुद्र के किनारे बैठे हों।
समुद्री लहरों के पास बैठकर उन लहरों की आवाज़ सुनने में जो सुकून मिलता है वह कुछ अलग ही होता है। समुद्र के किनारे ऐसे समय में शान्ती मिलना थोड़ा मुश्किल होता है परंतु कोई एकान्त जगह तलाश कर कभी-कभी समय को धीमी गती से चलते देखने में बहुत शान्ती मिलती है। कभी यह समय अपने लिए निकाल लेना ही चाहिए जिससे अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से थोड़ी शान्ती मिले।
Similar questions