Hindi, asked by sanjayverma01040, 1 month ago

किसी एक विषय पर निबंध लिखिए- कंप्यूटर हमारा नया साधी जीवन का लक्ष्य अपने मित्र को उसके भाई के विवाह पर सम्मिलित न हो सकने का कारण बताते हुए पत्र लिखिए। ​

Answers

Answered by yogeshbhuyal7
0

प्रिय छात्र

आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता-----

दिनांक----

प्रिय रमेश,

मेरा प्यार लेना!

मुझे यह जानकार बहुत प्रसन्नता हुई कि अगले माह की 10 तारीख को तुम्हारे बड़े भाई का विवाह ठीक हुआ है। इस शुभ घड़ी में, तुमने सभी मित्रों सहित मुझे भी शामिल होने का निमंत्रण दिया है। मित्र इस अवसर पर सभी लोग आपस में मिल सकेंगे किंतु मैं उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। चिकित्सक ने मुझे पूर्ण आराम करनेे की सलाह दी है। कृपया मुझे क्षमा कर देना। कुछ दिनों बाद जब मैं स्वस्थ हो जाऊंगा तब निश्चित रूप सेेे तुम्हारे पास आऊंगा। उस समय सब से मुलाकात होगी और हम लोग खूब मजे करेंगे।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ध्यान रखना और अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र,

सुरेश

Similar questions