Hindi, asked by somachowdhury207091, 9 months ago

किसी एक विषय पर
शब्द सीमा: लगभग 1000 शब्दों में
(च) गलवान घाटी और भारतीय जवानों का शौर्य​

Answers

Answered by vermashreyash96
3

Answer:

भारतीय सेना पर निबंध/सैनिक के गुण Essay on Indian Army, Quality of Soldier: Definition of Indian soldier, भारतीय सैनिक अजेय, अपराजित, अनुशासित, निर्भीक, राष्ट्र भक्त, Indian soldier unstoppable, undefeated, disciplined, fearless, nation devotee बिपरीति परिस्तिथियो मे भी जैसे कठोर जलवायु, गगनचुंबी बर्फ़ीली चोटियों की हड्डी जमाने वाली सर्दी, दुर्गम घटियाँ, घने पहाड़ी जंगल, रेगिस्तान की भयानक गर्मी एवं असमान्य जल जीवन, अजेय, अपराजित, अनुशासित, निर्भीक, राष्ट्र भक्त भारतीय सैनिक की पहचान है| ऐसे बिपरीति परिस्तिथियो के परिवेश मे सैनिक अपना सर्वश्व न्योछावर करते हुए देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मे तत्पर रहते हैं| जीवन की अशांति और बेचैनी उनके लिए एक माहौल तैयार करता है। आम नागरिक जिन्होने युद्ध या युद्ध जैसा वातावरण नही देखा है उनके लिए यह सब कल्पना से परे है We can say “Indian Soldier Born to Kill“. भारतीय सैनिक कर्तब्यपरायणता, देश भक्ति एवं नैतिक मूल्यों से ओत्प्रोत होते हैं जिससे बिपरीत परिस्थियों मे भी आवश्यकतानुसार राष्ट्र सेवा मे सर्वोच्च बलिदान देने के लिए तत्पर रहते हैं| प्रशिक्षण के समय से ही सेना के मूल्य, एक सैनिक के दिलो दिमाग़ मे कूट कूट कर भर दिए जाते हैं, सैनिक के गुण निम्नलिखित हैं Sainik Ke Gun:-

1. भारतीय सेना जाति धर्म रहित एकता की भावना: सभी से जाति, पंथ या धर्म से परे होकर भाईबंदी और भाईचारे की भावना रखना, इसके लिए भारतीय सेना का आदर्श वाक्‍य है- ”एक के सभी और सभी के लिए एक है!”

2. भारतीय सेना नि:स्‍वार्थ बलिदान की भावना: देश की सेना द्वारा नाम, नमक और निशान; नाम यानि राष्‍ट्र/सेना/ईकाई का नाम और सम्‍मान, नमक यानि राष्‍ट्र के प्रति वफादारी और निशान यानि राष्‍ट्र/सेना/रेजीमेंट/ईकाई के झंडे या प्रतीक के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर करने को तत्‍पर रहना।

3. भारतीय सैनिक, साहस: दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ा देना और युद्ध में निर्भिकतापूर्वक डटे रहना, यहां तक कि जब विपरीत परिस्थितियों में भी युद्ध या लड़ाई की जा रही हो, तब भी वीरता से मैदान में डटे रहना।

4. भेदभाव रहित भारतीय सैनिक : भारतीय सेना, जाति, पंथ या धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करती है। सेना का सैनिक, सर्वप्रथम राष्‍ट्र का सैनिक होता है उसके बाद वह कुछ और होता है। यह एक अनूठी विशेषता है जो विविधताओं को एक टीम में बांध देती है।

5. भारतीय सैनिक ईमानदारी:प्रत्‍येक सैनिक में निष्‍पक्षता और ईमानदारी का भाव होता है। वह सिर्फ राष्‍ट्र के हितों के कारण लड़ता है और इसी कारण के चलते दुश्‍मनों (घायल या कैदी) से भी लड़ता है।

6. भारतीय सैनिक वफ़ादारी: एक सैनिक सदैव अपने कर्तब्य के मूल्यों के प्रति सिर्फ़ सैनिक जीवन मे ही नही अपितु नागरिक जीवन मे भी वफ़ादार रहता है।

Please mark me as brainliest

Answered by manas9614
1

Answer:

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प में भारतीय सेना के एक अफ़सर और दो जवानों की मौत हुई है. इस घटना के सामने आने के बाद कुछ भारतीय मीडिया चैनल चीन के सरकारी अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' के हवाले से ये ख़बर चला रहे थे कि चीनी सेना के भी 5 जवानों की मौत हुई है और उसके 11 जवान घायल हुए हैं. इस पर 'ग्लोबल टाइम्स' ने ट्वीट किया है कि चीनी पक्ष की ओर से हताहतों की संख्या के बारे में ग्लोबल टाइम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कभी कोई जानकारी नहीं दी थी. ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट में लिखा है कि वो इस समय भी मारे गए या घायल हुए चीनी सैनिकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता है. वहीं, ग्लोबल टाइम्स अख़बार के चीनी और अंग्रेज़ी संस्करण के प्रधान संपादक ने ट्वीट करके कहा है कि इस हिंसक झड़प में चीनी पक्ष को भी नुक़सान हुआ है, लेकिन उन्होंने इस नुक़सान का कोई विवरण या संख्या नहीं दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि कूटनीतिक और सैन्य चैनल के माध्यम से चीन और भारत सीमा तनाव पर बातचीत कर रहे थे, 6 जून को सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत के बाद दोनों देश एक आम सहमति पर पहुंचे थे लेकिन "सोमवार का उसका गंभीर रूप से उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना ने अवैध गतिविधियों के लिए दो बार सीमा पार की और चीनी सेना के ख़िलाफ़ भड़काने वाले हमले किए".

Similar questions