Hindi, asked by greattask1472, 1 year ago

किसी एक विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिए- ख) मुसीबत में ही मित्र की परख होती है • अच्छे मित्र की पहचान • मित्र के गुण • निष्कर्ष

Answers

Answered by PravinRatta
31

मित्रता का महत्व

हम सभी के जीवन में मित्र का एक अलग महत्व है। हर व्यक्ति का अपनी अहमियत होती है उसी तरह एक मित्र की भी अलग अहमियत होती है। जो एक मित्र आपके जीवन में कर सकता है वो कोई दूसरा नहीं करता।

सबसे जरूरी है कि एक अच्छा और सच्चा मित्र बनाया जाए। मित्रता में लाभ और हानि नहीं देखा जाता। जहां पर स्वार्थ होता है वहां मित्रता नहीं हो सकती।

केवल साथ रहने को मित्रता नहीं कहते। साथ तो बहुत लोग हमारे होते हैं लेकिन सब लोग मित्र नहीं होता। सही दोस्त की पहचान मुसीबत आने पर ही होती है।

मित्र तो वो है जो आपको समझे, आपके दुख सुख में आपके साथ रहे, आपको अच्छी सलाह दे, आपको गलत काम करने से रोक और सबसे महत्वपूर्ण जो स्वार्थ के लिए कुछ ना करे।

Answered by snayush
13

hello friends this is your answer

Attachments:
Similar questions