Hindi, asked by kundaneur9213, 10 months ago

किसी एक विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिए- ग) प्रकृति का प्रकोप • प्रकृति का दानव स्वरूप • कारण • समाधान

Answers

Answered by PravinRatta
4

प्रकृति का प्रकोप

हम इसे प्रकृति का प्रकोप कहें या अपने किए की निशानी कहें, दोनों एक समान है। अगर प्रकृति में कोई बदलाव आया है तो वह हमारे कारण ही हुआ है।

हम इंसान खुद जिम्मेदार हैं। हम अपने सुविधाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रकृति का केवल दोहन किए जा रहे हैं। चाहे वो पेड़ हो या खनिज हमने आज तक प्रकृति को कुछ दिया नहीं है बल्कि उससे लिया ही है।

हम लगातार पेड़ों कि कटाई किए जा रहें जिसका सीधा असर वातावरण पर पड़ा है। बारिश अब ज्यादा नहीं होती है, भूस्खलन होने लगा है।

हमें इसके लिए सजग होना पड़ेगा। अगर हम सजग नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे अस्तित्व पर खतरा आ जाएगा।

Similar questions