Social Sciences, asked by jy3628458, 6 months ago

किस फसल को 'खुरपे की कृषि' कहकर संबोधित किया जाता है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

चावल की फसल को ‘खुरपे की कृषि’ कहकर संबोधित किया जाता है।

व्याख्या :

चावल की कृषि एक ऐसी कृषि होती है, जिसमें मशीनों से काम नहीं लिया जा सकता, इसमे सारे कार्य हाथ से करने पड़ते हैं।

  • चावल की कृषि करने में भूमि की जुताई से लेकर पौधों का प्रतिरोपण हाथ से करना पड़ता है।
  • फसल तैयार होने के बाद फसल की कटाई तथा धान के छिलके को हटाने और कूटने आदि की सारी प्रक्रियाएं को भी हाथ से करना पड़ता है।
  • इन सारी क्रियायों को भारी भरकम मशीनों की सहायता से नही किया जाता है।
  • इसी कारण चावल की फसल को ‘खुरपे की कृषि’ कहा जाता है।
Similar questions