Hindi, asked by mona8247, 11 months ago


किसी ग्रामीण और शहरी व्यक्ति की दिनचर्या की तुलनात्मक जानकारी प्राप्त करके आपस में चर्चा कीजिए और लिखिए।​

Answers

Answered by coolthakursaini36
71

Answer:

Explanation:

शहरी व्यक्ति की दिनचर्या -> शहर में व्यक्ति प्रातः उठकर के बाग में सैर के लिए जाते हैं। उसके बाद नहा कर नहा धोकर नाश्ता करके ऑफिस में काम के लिए चले जाते हैं। दिन भर दफ्तर में काम करने के बाद वह शाम को घर आते हैं और अपने परिवार के साथ शाम की सैर के लिए बाजार में घूमते हैं। कभी कभार रात का खाना बाहर ही खा कर आते हैं।

ग्रामीण व्यक्ति की दिनचर्या -> ग्रामीण व्यक्ति की दिनचर्या इसके बिल्कुल विपरीत होती है। सुबह वह उठ करके पशुओं के लिए चारा डालता है। फिर घर आकर नहा धोकर नाश्ता करके खेतों में काम के लिए चला जाता है। दिन का खाना वह खेतों में ही खाता है। और शाम को पूरा परिवार इकट्ठा बैठ कर के रात का भोजन करते हैं।

Similar questions