Hindi, asked by sanu62350, 8 days ago

किसा गौतमी नामक स्त्री क्यों दुखी थी​

Answers

Answered by bhatiamona
1

किसा गौतमी नामक स्त्री क्यों दुखी थी

किसा गौतमी नामक स्त्री इसलिए दुखी थी, क्योंकि इसका इकलौता पुत्र असमय मर गया था।

किसा गौतमी के इकलौते पुत्र को बाग में खेलते समय साँप ने डस लिया था, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। वो अपने मृत पुत्र के शव को लेकर इधर उधर भटक रही थी। किसा गौतमी भगवान बुद्ध की एक शिष्या थी, इसी कारण अपने पुत्र की मृत्यु होने पर वह भगवान बुद्ध के पास पहुंची और उनसे अपने पुत्र को जीवित कर देने का अनुरोध किया। तब भगवान बुद्ध ने उससे कहा तुम किसी ऐसे घर की एक मिट्टी लाकर मुझे दो जहाँ कोई भी कभी मरा ना हो, तब मैं तुम्हारे पुत्र को जीवित कर दूंगा।

 किसा गौतमी दिनभर हर घर-घर भटकती रही, लेकिन उसे कोई भी घर ऐसा नहीं मिला जहाँ किसी की मृत्यु ना हुई हो। अंततः निराश होकर वह भगवान बुद्ध के पास लौट आई। तब बुद्ध भगवान बुद्ध ने उसे उपदेश दिया कि मृत्यु इस जीवन का शाश्वत सत्य है। जीवन मृत्यु का चक्र निरंतर चलता रहता है। जिसका जन्म हुआ है उसे मृत्यु प्राप्त होना ही है। इसलिए पुत्र का शोक भूल कर धर्म की शरण में आ जाओ और फिर किसा गौतमी सांसारिक मोह माया त्याग कर पूरी भिक्षुणी बन गई। फिर वह किसा गौतमी के नाम से प्रसिद्ध हुई।

Similar questions