Hindi, asked by muhazkazi003, 8 months ago

किसी घायल पशु / पक्षी की सेवा आप कैसे करेंगे ?

Answers

Answered by bhatiamona
2

किसी घायल पशु / पक्षी की सेवा आप कैसे करेंगे ?

किसी घायल पशु / पक्षी की सेवा  मैं अपना कर्तव्य समझ कर करूंगी| एक इंसानियत के नाते  मैं घायल पशु/पक्षी की सेवा करूंगी| मैं पक्षी को सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाउंगी | उसका इलाज करवाउंगी| उसके बाद मैं उसे अपने घर लेकर जाउंगी| समय-समय में उसे खाना दूंगी| उसके जख्मों में दवाई लगाऊंगी| उसके लिए अच्छा सा घर बनाऊँगी|  

               जब वह ठीक हो जाएगा तब उसे मैं कैद करके नहीं रखूंगी| जब उसका मन होगा वह उड़ के जा सकता है| यदि वह अपनी मर्ज़ी से मेरे घर में रहना चाहेगा तो मैं उसे अपने घर में रख लुंगी और उसका बहुत ध्यान रखूंगी|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10136615

अनुच्छेद-जब मैनें पक्षी पाला

Similar questions