Hindi, asked by VANSHTANWAR770, 1 year ago

किस घटना ने सालिम अली के जीवन को बदल दिया

Answers

Answered by shishir303
9

सलीम अली के जीवन को बदल देने में उनके बचपन की एक घटना ने बड़ा योगदान दिया। उस घटना ने सलीम अली के जीवन की दिशा को ही बदल दिया। सलीम अली बचपन में एक बार अपनी मामा की दी हुई खिलौना एयरगन से खेल रहे थे, तभी उनकी एयर गन के निकली गोली के प्रहार से एक गौरैया घायल होकर गिर पड़ी। उसकी यह दशा देखकर बालक सलीम अली को बहुत दुख हुआ और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ।

उन्होंने अपने मामा से गौरैया के विषय में जानकारी मांगी और उनके मामा ने उन्हें नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी जाने के लिए कहा। वहाँ उन्हें गोरिया के बारे में पूरी जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने गौरैया और अन्य पक्षियों की पूरी तरह देखभाल सुरक्षा और खोजबीन में जुट गए। इस तरह धीरे-धीरे वे पक्षी संसार से जुड़ते गए और पक्षी प्रेमी बन गए बाद में उन्होंने पक्षी विज्ञान को ही अपना करियर बना लिया ।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

सलीम की प्रकृति कैसी थी?  

https://brainly.in/question/10531281  

═══════════════════════════════════════════  

लेखक ने सलीम की अंतिम यात्रा का वर्णन कैसे किया?  

https://brainly.in/question/10051976  

═══════════════════════════════════════════

‘साँवले सपनों की याद’ पाठ साहित्य की किस विधा के अंतर्गत आता है ?

https://brainly.in/question/23108406

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions