किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया ?
Answers
Answered by
57
Answer:
यह घटना है जिसकी वजह से सालिम अली के जीवन की दशा बदल गई और वह पक्षी प्रेमी बन गया एक बार उसकी छाती पर एक घायल चिड़िया आकर गिर गई उसने उसकी सेवा की और वह ठीक हो गई । वह अपनी छत पर रोज कई कई घंटे गुजार देता था तो उसकी बीवी कहती थी तू ऊपर क्या कर रहे हो तो वह फायदा कहा कि मैं अब पक्षी प्रेमी बन गया हूं इसलिए मैं ऊपर ही बैठकर अपने पक्षियों की राह देखता रहता हूं यही घटना है जिसे सलीम अली के जीवन की दशा बदल गई और उसे पक्षी प्रेमी बना दिया।
Answered by
4
Answer:
एक बार बचपन में सालिम अली की एयरगन से एक गौरैया घायल होकर गिर पड़ी। इस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया। वे गौरैया की देखभाल, सुरक्षा और खोजबीन में जुट गए। उसके बाद उनकी रुचि पूरे पक्षी-संसार की ओर मुड़ गई। वे पक्षी-प्रेमी बन गए।
Similar questions