किस Grah को भोर तारा कहते है
Answers
Answer:
शुक्र ग्रह को भोर का तारा कहते हैं
भोर का तारा या सुबह का तारा
भोर का तारा या सुबह का तारा सबसे अधिक चमकदार ग्रह शुक्र को कहा गया है। यह ग्रह होकर भी साहित्य में और लोक चलन में तारा इसलिए कहा गया है क्योंकि यह अपनी शुभ्र ज्योत्स्ना के साथ तारे की तरह टिमटिमाता है।
शुक्र को प्रेम सौंदर्य और अनुराग का ग्रह माना गया है। ग्रीक परम्परा में वीनस सौंदर्य की देवी है।पृथ्वी से देखने पर चन्द्रमा के बाद शुक्र ग्रह ही सबसे अधिक चमकीला दिखाई देता है। इसे संध्या का तारा भी कहते हैं।
भोर का तारा शुक्र ग्रह सूर्योदय से अधिकतम लगभग 3 घण्टे पहले तक पूरब में उदित हो कर धीरे धीरे इसका समयांतर घटता जाता है अर्थात शुक्र क्रमशः 3 घण्टे फिर 1 घण्टे पहले तक उदित होकर सूर्य के साथ ही उदित होने लगता है तब यह सूर्य से अंशांतमक निकटता के कारण सूर्य की रोशनी के कारण पृथ्वी से दिखता नहीं ऐसी स्थिति में कहा जाता है कि तारा अस्त होगया है।
Know More
Q.1. - ‘भोर का तारा’ एकांकी का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए।
Click Here - https://brainly.in/question/14441132
Q.2. - किस गृह को ""सुबह का तारा"" और ""शाम का तारा"" कहा जाता है — शुक्र
Click Here - https://brainly.in/question/13788242