कैसे होजनता को
पुलिस पर भरोसा
हाल के दौर में तमाम राज्यों में जिस तरह पुलिस बड़े विवादों
पर अपना रुख दिखा रही है वह समाज व शासन व्यवस्था के
लिए शुभ संकेत नहीं है। केंद्र नियंत्रित दिल्ली पुलिस का उदाहरण
लें। एनआरसी के विरोध के बाद हुए दंगों में जांच के तरीके व
चार्जशीट की विषय वस्तु पर हाईकोर्ट ने चिंता जताई है। ताजा
खबर के अनुसार पुलिस ने वह चार्जशीट बदल दी है जिसमें ट्रम्प-
यात्रा के दौरान अशांति कर देश की छवि खराब करने का षडयंत्र
8 जनवरी को छात्र नेता उमर खालिद, सभासद ताहिर हुसैन व
कार्यकर्ता खालिद सैफी ने रची थी। पुलिस को अपनी गलती का
अहसास तब हुआ जब उसे पता चला कि ट्रम्प की भारत आने की
खबर ही पहली बार भारतीय मीडिया में 13 जनवरी को प्रसारित
हुई थी। लिहाजा पुलिस ने वह पैरा हटा कर अब वह तारीख 16
जनवरी की है। हालांकि चार्जशीट संख्या 65 व101 आज भी कोर्ट
के रिकॉर्ड में है। नई चार्जशीट संख्या 59 में 'ट्रम्प एंगल और इसके
लिए 8 जनवरी की मीटिंग' वाला भाग हटाया गया है। हालांकि, जांच
प्रक्रिया पर एक सवाल और भी है। सबने देखा था एक केंद्रीय मंत्री
नारा लगाते हुए 'देश के गद्दारों को' कह रहा था व भीड से 'गोली
मारो....को' कहलवा रहा था। जबकि एक स्थानीय नेता '24 घंटे के
बाद तो हम अपनी भी नहीं सुनेंगे' कहकर एक पुलिस अधिकारी की
मौजूदगी में धमकी दे रहा था लेकिन हैरानी यह है कि पुलिस को इनमें
कोई भड़काऊपन नहीं दिखा। इसी तरह दूसरा उदाहरण- उत्तरप्रदेश
का है। डॉ. कफील को भड़काऊ भाषण मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा
कानून लगाया गया। बाद में यूपी पुलिस का यह एनएसए हाईकोर्ट ने
नाराजगी जताते हुए खारिज किया। बहरहाल, सवाल पुलिस के जांच
के तरीकों पर है। उस नीयत पर है जो बार-बार सवालों में खड़ी हो
जाती है। आखिर कहीं भी निष्पक्षता नजर क्यों नहीं आती?
EXPLAIN in 1 page in hindi
plzzzzZzzzzzzzzzzzzzzzzzz
EXPLAIN
Answers
Answered by
0
Answer:
Answer in one sentence because all are ordered by their senior that you have to do this either wrong or right if they ignored about that than they were loss their job all police were not bounded but under pressure they have to OR yahi process hai jaise 1, 2 se chota hai to usko pressure 2 dega phir 2,3 se chota hai to usko 4 ka order hai ki tumko yeah kam Karna hai or karwana bhi hai
Similar questions