“कैसी हो शिक्षा' विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए-
Answers
Answered by
29
Answer:
your answer
Explanation:
I hope dear it is helpful to you plz make me brainlist and like and follow for instantly answers
thank you dear
have a great day
Attachments:
Answered by
1
कैसी हो शिक्षा विषय पर अनुच्छेद निम्न प्रकार से लिखा गया है।
- शिक्षा आजकल एक गंभीर विषय है क्योंकि आज शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है चाहे वो लड़की हो या लड़का ।
- अब सवाल यह उठता है कि शिक्षा कैसी होनी चाहिए। शिक्षा से हमें ज्ञान मिलता है परन्तु हम शिक्षित होकर अभिमानी न हो जाए , शिक्षा ऐसी होनी चाहिए। हमें इस प्रकार का बर्ताव करना चाहिए कि हम किसी को नीचा न दिखाए।
- शिक्षित होने का अर्थ अहंकारी व निर्दयी नहीं होता । हमें लोगो की भावनाएं समझनी चाहिए।
- शिक्षा का प्रभाव हमारे व्यवहार से प्रतीत होने चाहिए। हमेशा दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए । जो पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित हो , उनकी मदद करनी चाहिए।
- शिक्षित व्यक्ति के गुण है कि वे बातों में नहीं कर्म में विश्वास रखते है। हमें ऐसी शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए तथा बढ़ावा देना चाहिए ।
#SPJ 2
Similar questions