Hindi, asked by AzClashing, 1 year ago

कैसे हो श्रेष्ठ मानव का निर्माण पर निबंध लिखे।

Answers

Answered by Anonymous
71

Answer:

shraisth manaw me alag hi bat hoti hai .

Thank you

I have to just earn ur points.

Thats all.

Answered by akashkr450
166

सबसे श्रेष्ठ मनुष्य वह है,

जो पराये को ही अपना स्वार्थ मानकर अपनी हानि होते देखकर भी दूसरों को लाभ पहुँचाता हैं

उससे थोड़ा कम वह है, जो अपनी हानि न करके दूसरों का लाभ करता है।

तीसरा वह है, जो अपना लाभ हो तो दूसरों का लाभ करता है।

चौथा वह है जो केवल अपना ही लाभ देखता है, दूसरों की बाबत कुछ नहीं सोचता।

पाँचवा वह है जो अपने लाभ के लिए दूसरों की हानि करने से भी नहीं हिचकता।

छठा वह है जो अपना लाभ न होने पर भी दूसरों को नुकसान पहुंचाता है और

सातवां वह है जो अपनी हानि करके भी दूसरों की हानि करता है। ऐसे व्यक्ति सबसे घटिया होते हैं। जब ऐसे लोगों की संख्या बढने लगती है तब सब तरफ अराजकता छा जाती है। मानव मानव का शत्रु हो जाता है तथा एक दूसरे से लड़ कर सब विनाश की तरफ जाने लगते हैं।

Similar questions