Hindi, asked by sakshidubey24, 2 months ago

किसी हाथ से बनाने वाली वस्तु की तैयारी में में जानकारी देते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखो।


please give the answer fast​

Answers

Answered by bhatiamona
19

किसी हाथ से बनाने वाली वस्तु की तैयारी में में जानकारी देते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखो।

शर्मा निवास ,

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला - 171001  

प्रिय सोहन ,

     हेल्लो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से तुम्हें आज कक्षा में सीखे हुई हाथ से बनाने वाली वस्तु के बारे में बताना चाहता हूँ | हाथ से बनने वाली वस्तु को हम हस्ता कला कहते है |

हम पुरानी चीजों या घर में पड़ी खराब वस्तुओं से बहुत कुछ बना सकते है | हम प्लास्टिक की बोतलों से फूल दान बना सकते है | फूल दान बनाने के लिए हमें , प्लास्टिक की बोतलें , धागा , मोती , चिपकाने के लिए फेविकोल आदि की जरूरत होती है | हम इनकी सहायता से बोतल को अच्छे से चिपका सकते है | हम बहुत चचा फूल दान बना सकते है | फूलदान को हम फूलों में रख सकते है |

आशा करता हूँ , कि तुम घर में जरुर बनाओगे | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा दोस्त,

आयुष |

Similar questions