किस जगह निहत्थे लोगों का,
डायर ने नरसंहार किया ?
Answers
Answer:
Explanation:
जलियांवालाबाग हत्याकांड मे जनरल डायर ने सभा मे एकत्रित लोगो पर गोली चलवा दिया था जिससे बहुत से लोगो की मौत हो गयी थी। यह कांड 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियावाला बाग मे घटित हुयी थी।
यह हत्याकांड अंग्रेजो द्वारा घटित सबसे जखन्य था इसी वजह से महात्मा गांधी ने अंग्रेजो द्वारा दी गयी केसर-ए-हिंद की उपाधि त्याग दिया था ।
पंजाब के जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने कई निर्दोष और निहत्थे लोगों को मार डाला था।
1) जलियांवाला बाग हत्याकांड सन् 1919 में हुआ था।
2) जलियांवाला बाग एक नरसंहार था और यह 13अप्रैल को हुआ था।
3) इस नरसंहार में जलियांवाला बाग में बैसाखी के लिए इकट्ठे हुए अनेकों लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
4) यह नरसंहार उस बाग में मौजूद इकलौते दरवाजे को बन्द कर के और वहाँ मौजूद लोगों पर अँधाधुन गोलियां बरसा कर किया गया।