Hindi, asked by sheetalpathak670, 11 months ago

किस जनपद के अंतर्गत है,
काकोरी नामक स्टेशन ?
किस सूबे के बाशिंदे थे,
बिस्मिल,अशफाक और रोशन?​

Answers

Answered by NainaRamroop
1

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद के अंतर्गत आता है काकोरी स्टेशन । यह स्टेशन काकोरी कांड के नाम से भी प्रसिद्ध है ।

अशफाक और रोशन सिंह ने दूसरे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर काकोरी स्टेशन पर ट्रेन को लूटा था ताकि अंग्रेजों से लड़ने के लिए हथियार खरीदा जा सके । इस घटना ने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी ।

अशफाक और रोशन दोनों ही शाहजहांपुर में रहते थे ।

Similar questions