Hindi, asked by ghfgk2366, 1 year ago

किस जनपद के अंतर्गत है काकोरी नामक स्टेशन

Answers

Answered by bhatiamona
3

काकोरी नामक रेलवे स्टेशन लखनऊ जनपद के अंतर अंतर्गत आता है।

Explanation:

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है। काकोरी रेल्वे स्टेशन लखनऊ जिले में हैं। ये एक छोटा सा कस्बा है। काकोरी भारत की स्वाधीनता संग्राम के समय क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लेने की ऐतिहासिक घटना के लिए प्रसिद्ध है। यह घटना काकोरी रेलवे स्टेशन के पास ही घटित हुई थी।

इस घटना के सूत्रधार क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल थे और उनका साथ अशफाक उल्ला खान, चंद्रशेखर आजाद, मुरारी शर्मा, बनवारी लाल, राजेंद्र लाहिड़ी, सचिंद्र नाथ बख्शी, मन्मथ नाथ गुप्त आदि अन्य क्रांतिकारियों ने दिया था।

Similar questions