Math, asked by ruby31366, 3 months ago

किसी कागज की लबाई और चौडाई कमश 33 सेमी. और 16 सेमी. है। इसे इसक
चौडाई के अनुदिश मोड़कर एक बेलन बनाया जाता है। इस बेलन का आयतन ज्ञात
कीजिए

Answers

Answered by RvChaudharY50
4

उतर :-

दिया हुआ है कि, कागज को इसकी चौडाई के अनुदिश मोड़कर एक बेलन बनाया जाता है ।

तब,

→ बेलन की लंबाई = h = कागज की लंबाई = 33 सेमी.

→ 2πr = कागज की चौडाई = 16 सेमी.

→ r = 16 * (7/22) * (1/2)

→ r = (28/11) सेमी.

तब,

→ बेलन का आयतन = πr²h = (22/7) * (28/11)² * 33 = (22 * 28 * 28 * 33) / (7 * 11 * 11) = 2 * 4 * 28 * 3 = 672 सेमी³ (Ans.)

यह भी देखें :-

यदि किसी ठोस घन की प्रत्येक भुजा में 150% की वृद्धि

की जाए, तो इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में हुई प्रतिशत वृद्धि

https://brainly.in/question/33888661

Similar questions