कैसा कोलाहल, कैसा कोहराम मचा
है शोर डालता कौन, आज सीमाओं पर?
यह कौन हठी जो आज उठाना चाह रहा
हिम मंडित प्रहरी अपनी शुद्र भुजाओं पर?
मैं भारत मां अपने आंगन में बैठ सुनाती हूं लोरी
निज नन्हीं -मुन्नी फसलों को सहलाती हूं
जीवन के मीठे मादक गीत सुनाती हूं
पतझड़ में भी मधु ऋतु लाने को आतुर हूं
रेतीले टीलों पर मधुमास बुलाती हूं
भाखड़ा बनाती हूं नंगल, चंबल के साथ साज सजाती हूं
अपनी अमराई में कोयल बन गाती हूं।
1. पध्यांश में 'हठी' शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
a. मित्रो के लिए
b. शत्रु के लिए
c. पर्वत के लिए
d. नदी के लिए
2. ' हिम मंडित प्रहरी ' किसे कहा गया है?
a. गंगा को
b. हिमालय को
c. भारतीय सेनाओं को
d. तीनों को
3. भाखड़ा बांध कहां हैं?
a. भुवनेश्वर में
b. गुजरात में
c. हिमाचल प्रदेश (नंगल) में
d. उत्तराखंड में
4. भारत माता पतझड़ में कौन सी ऋतु लाना चाहती हैं?
a. ग्रीष्म
b. शरद
c. वसंत
d. a और b दोनो
5. काव्यांश की भाषा कौन सी है?
a. मगधी
b. ब्रजबोली
c. मैथिली
d. खड़ी बोली हिन्दी
Answers
Answered by
7
Answer:
1. b) शत्रु के लिए
2. c) भारतीय सेनाओं को
3. c) हिमाचल प्रदेश ( नंगल ) में
4. c) वसंत
5. d) खड़ी बोली हिंदी
Answered by
0
padyansh mein haddi Shabd kiske liye prayukt Hua Hai
Similar questions