Hindi, asked by Sriramrohit7281, 2 months ago

किसी की मां के चार बेटे हैं। उत्तर, दक्षिण और पूर्व। चौथे पुत्र का क्या नाम है। मुझे चौथे बेटे का नाम मैसेज करें। यदि आप हार जाते हैं, तो आपको दोबारा पोस्ट करना होगा।

मैं नेहित अग्रवाल से हार गया

Answers

Answered by choudharysk229
0

answer is this question is someone

Answered by franktheruler
0

किसी की मां के चार बेटे हैं। उत्तर, दक्षिण और पूर्व। चौथे पुत्र का नाम है " किसी "

किसी की मां के चार बेटे हैं - उत्तर, दक्षिण और पूर्व तथा किसी

  • तीन बेटों के नाम दिशाओं के नाम पर है।
  • चार दिशाएं होती है पूर्व , पश्चिम, उत्तर व दक्षिण।
  • इस आधार पर चौथे बेटे का नाम होना चाहिए " पश्चिम" परन्तु वह किसी की मां है इसलिए चौथे बेटे का नाम होगा " किसी"।
  • जिस दिशा से प्रात: काल सूर्य उदय होता है वह पूर्व दिशा होती है।
  • जिस दिशा में सूर्य अस्त होता है वह बड़ी पश्चिम दिशा।
  • उत्तर की विपरीत दिशा है दक्षिण।
Similar questions