Hindi, asked by omisha12, 9 months ago

किसी काम को करने के लिए सदा तैयार रहना तथा उस काम को करने में आनंद अनुभव करना उत्साह का मुख्य लक्षण है। उत्साह कई प्रकार का होता है परंतु सच्चा उत्साह वही होता है जो मनुष्य को कार्य करने के लिए प्रेरणा देता है। जिस कार्य को करने के लिए मनुष्य में कष्ट, दु:ख या हानि को सहन करने की ताकत आती है, उन सबसे उत्पन्न आनंद ही उत्साह कहलाता है। उदाहरण के लिए दान देने वाला व्यक्ति निश्चय ही अपने भीतर एक विशेष साहस रखता है और वह है धन-त्याग का साहस । यही त्याग यदि मनुष्य प्रसन्नता के साथ करता है तो उसे उत्साह से किया गया दान कहा जाएगा । इसी प्रकार युद्ध क्षेत्र में वीरता दिखाने वाले तथा दया के लिए वीरता दिखाने वाले भी अपने-अपने क्षेत्र में उत्साह का कार्य करने वाले होते हैं।


सच्चे उत्साह के लिए क्या आवश्यक है ?


Select one:

(क)   प्रेरणा देना

(ख) कष्ट सहना

(ग)   स्वयं काम करना

(घ)   इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by bhargavpds
3

Answer:क -> किसी काम को करने के लिए सदा तैयार रहना तथा उस काम को करने में आनंद का अनुभव करना उत्साह का प्रमुख लक्षण है। जो मनुष्य को कार्य करने के लिए प्रेरणा दे वही सच्चा उत्साह है।

ख -> साहस भरा ही उमंग उत्साह है यह युद्ध क्षेत्र में वीरों के लिए प्रयुक्त हुआ है।

ग -> उत्साहवर्धन कार्य दानवीरों, वीरों, तथा किसानों के द्वारा होता है।

घ -> दान देने वाली व्यक्ति के भीतर अपना धन त्याग करने का विशेष साहस होता है।

Explanation: if you like brainlist

Hope it helps you

Thanks

Stay home stay safe

Answered by durgaAkhila
4

Answer:

option a is your answer prerana dena

thank u

Similar questions