Hindi, asked by manjuchauhan425, 9 months ago

किसी कामकाजी बच्चे से संवाद कीजिए और पता लगाइए कि- (क) वह अपने काम करने की बात को किस भाव से लेता/लेती है? (ख) जब वह अपनी उम्र के बच्चों को खेलने/पढ़ने जाते देखता/देखती है तो कैसा महसूस करता/करती है। for class 9 Plz give proper ans fast

Answers

Answered by sandeep00921
15

Explanation:

वह बच्चा बड़ा ही दुखी होता है उसका मन भी पढ़ने लिखने को और खेलने का करता है

Answered by mindfulmaisel
20

वह अपने काम करने की बात को किस भाव से लेता/लेती है? जब वह अपनी उम्र के बच्चों को खेलने/पढ़ने जाते देखता/देखती है तो कैसा महसूस करता/करती है।

वह अपने काम से संतुष्ट है क्योंकि वो अपने घर में अकेला है जो कमाता है. जितनी उसकी कमाई है उससे उसके घर का राशन आ जाता है. महीनों का राशन नहीं आता पर जब उसे राशन मिलता है वो उससे दुकान में उधार चूका लेता है.  

जब वो अपने उम्र के बच्चों को खेलते पढ़ते जाते देखता है तो उसका मन ललचाता है पर वो इसी बात से मन भर लेता है कि उसका काम भी बहुत जरुरी है. वो अपने आप को अब बच्चा नहीं समझता। वो अब खुद को एक पिता के रूप में देखता है.  वो काम नहीं करना चाहता है पर अगर वो काम नही करेगा तो उसको खाने को कुछ नहीं मिलेगा.  

Similar questions