Hindi, asked by lovely7676, 12 hours ago

किसी कामयाब होने का व्यक्ति का जानकारी इकट्ठा कीजिए और पांच वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by prachipriyadarshnisa
10

Answer:

PLZ MARK AS BRAINLIEST!

Explanation:

कामयाब व्यक्ति उसे कहते है जो दुसरो की गलतीयों से भी अच्छाई प्राप्त कर सके। और बुरे काम को अच्छे काम में बदलना ही बहुत बड़ा पुन्य होता है। कामयाब व्यक्ति अपने जीवन मैं आने वाली हर समस्या का समाधान पहले से ही कर लेता है और अगर किसी काम का हल पहले से ही सोच लिया जाये तो उस काम में कामयाबी जरुर मिलती है।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और मिसाइमैन के नाम से मशहूर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का 15 अक्टूबर को 87वां जन्मदिन मनाएगा. छात्र डॉ. कलाम को हमेशा प्रेरणाश्रोत मानते रहे हैं. कलाम के कहे वाक्य आज भी छात्रों के लिए सफलता के सूत्र बने हुए हैं. हम आपको उनके कहे कुछ वाक्यों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आज भी जीवन में उतारा जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी.

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे। उनका कहना था कि व्यक्ति को सपने देखने चाहिए। कुछ नया करने की उमंग हमेशा बनी रहनी चाहिए। अगर हम सपने नहीं देखेंगे तो जीवन में प्रगति नहीं कर पाएंगे।

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ़ रहो।

Answered by narismluinarismlu
6

Explanation:

कामयाब व्यक्ति उसे कहते है जो दुसरो की गलतीयों से भी अच्छाई प्राप्त कर सके। और बुरे काम को अच्छे काम में बदलना ही बहुत बड़ा पुन्य होता है। कामयाब व्यक्ति अपने जीवन मैं आने वाली हर समस्या का समाधान पहले से ही कर लेता है और अगर किसी काम का हल पहले से ही सोच लिया जाये तो उस काम में कामयाबी जरुर मिलती है।

Similar questions