Hindi, asked by ABHAYSHARMA84, 5 months ago

किसी को निवेदन पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by chandragupta49
2

Explanation:

452, सुभाष नगर,

मेरठ।

दिनांक 8 अप्रैल, 20XX

सेवा में,

श्रीमान व्यवस्थापक महोदय,

दैनिक जागरण,

मोहकमपुर,

मेरठ।

विषय- अनुभव प्रमाण-पत्र लेने हेतु आवेदन-पत्र।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित संस्थान में प्रूफ रीडर के पद पर मार्च 20XX से कार्यरत हूँ। मैंने गत दिनों साहित्य अकादमी, दिल्ली में प्रूफ रीडर के पद हेतु आवेदन किया था। कल मेरे पास वहाँ से 'निमन्त्रण-पत्र' (कॉल लैटर) आया हैं। पत्र में मुझसे मेरी शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं पिछले कार्यों का अनुभव प्रमाण-पत्र लेकर 15 अप्रैल, 20XX को साहित्य अकादमी के दफ्तर में रिपोर्ट करने को कहा गया हैं।

मैंने अपनी शैक्षिक योग्यताओं की मूल प्रति तो सँभाल कर रख ली, किन्तु मेरे पास अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं हैं। अतः आपसे निवेदन हैं कि आप मुझे 15 अप्रैल, 20XX से पहले मेरा अनुभव प्रमाण-पत्र देकर मुझे अनुगृहीत करें।

धन्यवाद।

भवदीय

हस्ताक्षर ......

अरुण कुमार

कार्ड नं. 1244

THIS IS YOUR ANSWER TO THE QUESTION

PLEASE FOLLOW ME GUYS

Similar questions