*किस क्रिस्टलीय निकाय में सबसे ज्यादा असममिता पाई जाती है?*
1️⃣ घनीय
2️⃣ षष्टभुजीय
3️⃣ त्रिनताक्ष
4️⃣ विषमलम्बाक्ष
Answers
सही विकल्प होगा...
✔ 3️⃣ त्रिनताक्ष
स्पष्टीकरण ⦂
त्रिनताक्ष एक ऐसा क्रिस्टलीय निकाय है, जिसमें सबसे ज्यादा असममिता पाई जाती है।
किसी भी क्रिस्टलीय निकाय की असममिता से तात्पर्य उसकी अक्षीय लंबाई से होता है, जोकि बराबर नहीं होती। त्रिनताक्ष एक ऐसा क्रिस्टलीय निकाय है, जिसकी ए-बी-सी अक्षीय लंबाई और अक्षीय कोण बराबर नहीं होते, इसीलिए त्रिनताक्ष में सबसे अधिक असममिता पाई जाती है।
Answer:
त्रिनताक्ष क्रिस्टलीय निकाय मे सबसे अधीक असीममित पाई जाती है ।
Explanation:
त्रिनताक्ष एक क्रिस्टलीय निकाय है । इस निकाय को सबसे अधिकांश असीममित होने के लिए जाना जाता है । यह निकाय सबसे अधिकांश होने के लिए जाना जाता है क्योंकि इस्के ए-बी-सी अक्षीय कोण बराबर नहीं होते हैं तथा इस निकाय के अक्षीय लंबाई भी बराबर नही होते है ।
क्रिस्टलीय त्रिनताक्ष ए-बी-सी अक्षीय कोण और अक्षीय
लंबाई भी बराबर ना होने के कारण यह सबसे अधिक असीममित पाए जाने वाला क्रिस्टलीय निकाय है ।
किसी भी निकाय की असीममित उसके अक्षीय मापन जैसे कि अक्षीय कोण, अक्षीय कोण आदी से पता लगती है ।