India Languages, asked by TidyMouse, 1 year ago

किसी कार्यालय में नौकरी पाने हेतु साक्षात्कार देने वाले और लेने वाले व्यक्तियों के बीच होने वाला संवाद लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
57

किसी कार्यालय में नौकरी पाने हेतु साक्षात्कार देने वाले और लेने वाले व्यक्तियों के बीच होने वाला संवाद....

उम्मीदवार : नमस्कार श्रीमान।

साक्षात्कारकर्ता : नमस्कार, बैठिये। अपने प्रमाण पत्र दिखाइए।

उम्मीदवार : यह लीजिए श्रीमान।

साक्षात्कारकर्ता : तो आप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में विषय में एम. ए. किया है, और मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है।

उम्मीदवार : जी हाँ श्रीमान।

साक्षात्कारकर्ता : आप ने पहले कहीं नौकरी की है?

उम्मीदवार : श्रीमान वर्तमान में मैं एक प्राइवेट फर्म में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ।

साक्षात्कार कर्ता : तो वहां से आप नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं।

उम्मीदवार : श्रीमान, मुझे अब वहाँ पर प्रोन्नति की संभावना नहीं दिख रही, वह फर्म घाटे में भी चल रही है। हमारे बॉस ने दूसरी नौकरी खोजने का संकेत भी दे दिया है।

साक्षात्कारकर्ता : हमारी कंपनी में क्या उम्मीद रखते हैं।

उम्मीदवार :  मैने आपकी कंपनी के बारे काफी सुना है, और मैं आपकी कंपनी में काम करने का बहुत इच्छुक रहा हूँ। अगर आप मुझे मैनेजर के पद पर नियुक्ति देते हैं तो मैं अपना कार्य पूरी निष्ठा से करने का वचन देता हूँ। चूँकि मैं असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर चुका हूँ, इसलिए मुझे पर्याप्त अनुभव है।

साक्षात्कारकर्ता : मैंने आपका सारे प्रमाण पत्र और आपका दो वर्षों का अनुभव देख लिया है। मुझे आप सही उम्मीदवार प्रतीत होते हैं। हम लोग आपको दो दिन में अपने निर्णय के बारे में सूचित करेंगे।

उम्मीदवार : धन्यावाद श्रीमान्।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

शिक्षा प्रणाली में हो रहे परिवर्तन के संदर्भ में किसी अध्यापक का साक्षात्कार लीजिए ।

https://brainly.in/question/10281015

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shivashabade
9

Answer:

thanks bhau nahi tar amachya sir marat hote very very thakks

Similar questions